चन्दौली पुलिस ने ट्रक से 26 गौवंश को किया बरामद

चन्दौली- खबर यूपी के चन्दौली जनपद से पुलिस अधीक्षक चन्दौली हेमन्त कुटियाल द्वारा निर्देश पे चन्दौली सीमा से हो रहे गौ तस्करी की रोकथाम के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत आज चन्दौली पुलिस ने एक ट्रक से 26 गौवंश को बरामद किया। बतादे की चन्दौली जनपद के इलिया थाना प्रभारी व चौकी इंचार्ज द्वारा रात्रि गश्त कर रहे व आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की चेकिंग कर रहे थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ट्रक संख्या WB 23 C 4113 जो धरौली से होकर बरियारपुर के रास्ते बिहार होते हुए पश्चिम बंगाल पण्डुआ वध हेतु ले जाए जा रहे है इस सूचना पर इलिया थाना पुलिस टीम द्वारा ग्राम बरियारपुर की तरफ जाने वाले मोड पर वाहन का इंतजार करने लगे तभी एक ट्रक आती हुई दिखाई दी। पुलिस द्वारा टार्च जलाकर रुकने का इशारा किया गया तभी पुलिस वालों को देखकर ट्रक ड्राइवर ने ट्रक को बरियारपुर के रास्ते गाड़ी को मोड़ कर भागने लगा पुलिस टीम द्वारा उसका पीछा किया गया कुछ दूर जाकर ट्रक बरियारपुर गांव के तालाब के किनारे पर धस गई है ट्रक गड्ढे में फसने के कारण चालक व उसके अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो हो गये। वही मोके पे पहुची पुलिस द्वारा उनकी काफी खोज बीन की गयी परन्तु वो नहीं मिलें। पुलिस द्वारा ट्रक में देखा गया तो 26 गौवंश क्रूरतापूर्ण तरीके से लादे गये थे। पकड़े गए ट्रक को थाने पर लाकर गोवंशो को मुक्त कराया गया तथा थाना स्थानीय पर अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

रन्धा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *