शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां 24 घंटे में एक ही थाना क्षेत्र में हत्या की दूसरी वारदात हो गई। यहां 18 साल के युवक की उसके ही चचेरे भाई ने राइफल से गोली मारकर हत्या कर दी।पुलिस हत्या की बजह की जांच कर रही है प्रदीप की उसके ही के चचेरे भाई ने गोली मार कर हत्या कर दी है फिलहाल हत्या के बाद से आरोपी फरार है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। घटना थाना निगोही क्षेत्र के रटी गांव की है। बताया जा रहा है। यहां का रहने वाला 18 साल का प्रदीप देर शाम अपने घर के बाहर बैठा हुआ था। इसी बीच उसका चचेरा भाई सार्थक अपने घर में रखी लाइसेंसी राइफल उठा लाया और उसने प्रदीप के सर में सीधे गोली मार दी। गोली लगने से प्रदीप की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी सार्थक मौके से फरार हो गया मृतक प्रदीप दिल्ली में रहकर नौकरी कर रहा था और एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपने गांव आया हुआ था। युवक की गोली मारकर हत्या करने के बाद से पूरे परिवार में की चीख पुकार मच गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फोरेंसिक की टीम ने सुबूत इकट्ठा किये। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अपने कार्यवाही शुरू कर दी है।
– शाहजहांपुर से अंकित शर्मा