वाराणसी/जंसा -सेवापुरी विकास खण्ड के सेवापुरी के हरिहरपुर गाँव मे काफी पुराना चकरोड जो कई जगह क्षति ग्रस्त हो गया है व गढ्ढे हो गये है चुनावी रंजिश के तहत नही बन पा रहा है मिली जानकारी के अनुसार उक्त चकरोड कागजीय अभिलेखों में कई बार बनाया गया है लेकिन मौके पर देखने पर इस्थिति यह है कि जगह जगह चकरोड पर गढ्ढे हो गये है इस बाबत कई बार ग्रामीण उच्चाधिकारियों व बीडियो को पत्रक दे चुके है लेकिन आज तक रोड का मरम्मत नही हुआ इस बात को लेकर ग्रामीणों में काफी रोष देखने को मिला वही इस मामले में उक्त गांव निवासी अधिवक्ता पंकज कुमार सिंह ने बताया की इस गाँव का सेकेट्री बिनय कुमार सिंह जो काफी दबंग है और प्रधान दलित बिरादरी का है जातिवाद के चलते ये लोग चुनावी रंजिश के तहत चकरोड का मरम्मत नही करवा रहे है उन्होंने बताया की कुछ दिन पूर्व मेर बड़े पिता चौहारजा सिंह इस रोड पर गिर कर चोटिल हो गये थे और वही गांव में पटेल बस्ती में प्यारी देवी भी गढ्ढे में गिर गयी थी और अस्पताल जाकर अपना इलाज कराई थी और भी कई लोग चोटिल हुए है इस मामले में बीडीओ को नोटिस जारी की गयी है लेकिन आज तक जबाब देही नही हुई।सूत्रों की माने तो इस गांव का सेकेट्री बिनय कुमार सिंह पूर्व में भी यहाँ काफी घोटाला कर चुका है और अपने दबंगई के चलते पुनः इस गांव में नियुक्ति कराया है ग्रामीणों ने बताया की सेकेट्री का भाई किसी उच्चाधिकारी का पेशकार है जिसके चलते वह दबंगई करता है वही इस बाबत अधिवक्ता ने बताया की अगर चकरोड जल्द से जल्द नही बना तो हम ग्रामीणों संग जिलाधिकारी के यहाँ धरना प्रदर्सन करेगे।वही इस मामले में बीडीओ को फोन किया गया लेकिन उनका फोन नही उठा बिरोध जताने वालो में मानिक चौबे,नन्दा प्रसाद सिंह,अजय सिंह,ईसू,श्रीकांत पटेल,धमेंद्र पटेल,कार्तिकेय, ओम प्रकाश,सुरेंद्र , शोभनाथ चौबे,आदि लोग रहे।
रिपोर्ट-:एस के श्रीवास्तव विकास वाराणसी