मीरगंज, बरेली। मुख्यमंत्री हर तरह की जमीन को कब्जा मुक्त कराने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन दबंग बेखौफ है। एक ऐसा ही मामला थाना शाही क्षेत्र का है जिसमें पैमाइश के बाद भी दबंगों ने कच्चा चक मार्ग काटकर अपने खेत में शामिल कर रास्ता बंद कर दिया है। थाना शाही क्षेत्र के गांव मोहनपुर निवासी चोखेलाल पुत्र नत्थू लाल ने तहसील दिवस पर मीरगंज में अपने खेत के रास्ते के लिए शिकायत की थी। तहसील मीरगंज से हल्का लेखपाल द्वारा नाप की गई। नाप के कुछ समय बाद पडोसी किसान ने रास्ता काटकर बेवजह रास्ता अवरुद्ध करने की नियत से शौचालय बना दिया और चक मार्ग काटकर अपने खेत में मिला लिया है। लेखपाल द्वारा लगाए गए निशानों को मिटा दिया है। जब इसका विरोध किया तो उक्त लोग गाली-गलौज कर झगड़ा करने पर आमादा हो गए। उधर चोखे लाल ने जिलाधिकारी से शिकायत की है कि खेत में गेहूं की बुवाई के लिए तैयार करने को है लेकिन दबंग किस्म के झगड़ालू व्यक्ति होने की वजह से डर रहा है। खेत की बुवाई कैसे करें और खेत तक जाने को मजबूर है।।
बरेली से कपिल यादव