हमीरपुर- सरीला तहसील क्षेत्र के चिकासी में चकबंदी विभाग द्वारा की गई अनियमितता एवं अवैधानिकता के बावत पीड़ितों का प्रत्यावेदन किए जाने के नाराज ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप चकबंदी एसीओ का स्थानांतरण करवाने की मांग की है।बुधवार को सरीला तहसील के चिकासी गाँव के ग्रामीणों ने डीएम को दिए ज्ञापन के माध्यम से बताया कि सन 1997 में चिकासी गाँव की चकबंदी प्रारम्भ हुई थी। जिसमे सहायक चकबंदी अधिकारी आदित्य वर्मा लगभग 11 वर्षो से चिकासी गाँव के सर्किल में कार्यरत है। उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि एसीओ द्वारा गाँव के लोगों के बीच पार्टीबंदी करवा दी। फोरलेन किनारे गाँव सभा एवं सरकारी भूमि पर कई लोगों को दुकाने एवं मकान बनवा दिए है। जिससे सरकार को लाखों रूपये की क्षति पहुंची है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से डीएम से मांग की है कि एसीओ द्वारा किए गए अवैधानिक कार्यों की जाँच कराकर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाए। साथ ही एसीओ का स्थानांतरण भी किया जाए।ज्ञापन देते समय बलराम, विजयपाल, राजेश कुमार, गायत्री देवी, समीक्षा देवी, रघुनाथ, लाखन सिंह राजपूत, राममिलन राजपूत सहित डेढ़ दर्जन ग्रामीण मौजूद रहे।
चकबंदी में अनियमितता देख एसीओ के ट्रांसफर की उठाई मांग
