शाहजहांपुर – शाहजहांपुर के थाना आर सी मिशन अंतर्गत चक पर मालि गांव में पुलिस के तांडव को लेकर ददरौल क्षेत्र के विधायक मानवेंद्र सिंह उनके पुत्र एवं तिलहर क्षेत्र के विधायक रोशनलाल ने गांव पहुंचकर लोगों का दर्द समझा और उन्हें ढांढस बंधाया उन्होंने लोगों को बताया कि आज पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी से घटना की मजिस्ट्रेट जांच की मांग की गई है और किसी के साथ नाइंसाफी नहीं होने दी जाएगी
चक परमाली में पुलिस के तांडव को लेकर आज क्षेत्रीय विधायक मनिंदर सिंह उनके पुत्र एवं तिलहर क्षेत्र के विधायक रोशनलाल वर्मा ने गांव पहुंचकर लोगों से मुलाकात की और उनके चोटे देखें इसके बाद दोनों विधायक ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मिलकर उन्हें बताया की 18 तारीख की रात आबकारी की टीम ने पुलिस के साथ सादी वर्दी में गांव में घुसकर एक छापा मारा था क्योंकि सादी वर्दी में गांव में घुसे लोगों को लोगों ने चोर समझा और उन्हें पकड़ लिया इसी वक्त आबकारी विभाग की टीम ने पुलिस को सूचना दी जिससे पुलिस की सात जीप भरकर गांव पहुंची और गांव में जो भी मिला उसके साथ मारपीट की इस मारपीट में तमाम निर्दोष लोग घायल हुए हैं 17 मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हुई है लोगों के घरों में लूट तक की गई है महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई है उन्होंने कहा कि दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई हो लेकिन निर्दोषों पर इस तरह से जुल्म करना किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा कि इसकी मजिस्ट्रेट जांच कराई जाए और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए उन्होंने यह भी कहा कि इसकी जानकारी मुख्यमंत्री से भी दी जाएगी ताकि दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई कराई जा सके उन्होंने कहा कि वह गांव वालों के साथ हैं और निर्दोषों को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे उन्होंने कहा कि जिन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है वह भी निर्दोष हैं इनमें से एक व्यक्ति ऐसा है जो 7 साल से बरेली जेल में बंद है पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा
चक पर माली में पुलिस के तांडव को करीब से देखा विधायक एवं विधायक पुत्र ने
