चन्दौली- खबर यूपी के चंदौली से यहां पुलवामा आतमघाती हमले में शहीद हुए अवधेश कुमार सिंह के परिजन का रो रो कर बुरा हाल है.तस्वीरों में आप देख सकते है कि किस तरीके से शहीद के मासूम अपने दादा की गोद मे है उसको तो ये भी नही पता कि ये आखिर हो क्या रहा है,तस्वीरें में आप एक तरफ शहीद के मा और पत्नी को भी देख सकते है आप देख सकते कि परिजन किस तरह से आहत है और मोदी सरकार से लगातार कार्यवाही की मांग कर रहे है।वही शहीद का पार्थव शरीर आने की सूचना पे शहीद के सम्मान लिए लोग उनके गांव तिरंगा लेकर पहुच रहे है, हालांकि अभी डीएम और एसपी भी शहीद परिवार को ढांढस बनाने पंहुचे हैं।शहीद के परिवार की मांग है कि उचित मुआवजा औऱ शहीद की मूर्ति पड़ाव चौराहे पे लगाई जाए।
रंधा सिंह चन्दौली