आजमगढ़- सगड़ी तहसील क्षेत्र के उत्तरी क्षेत्र में बहने वाली घाघरा नदी के जलस्तर में बढ़ाव जारी है। घाघरा नदी के जलस्तर में बढ़ाव जारी होने से देवरा वासियों ने कटान से राहत की सांस लिया। नदी अपने तटवर्ती क्षेत्रों में कटान कर रही थी व पानी ऊपर आने के कारण कटान रुक गई है बाढ़ के पानी से फसल व गांव घिरने लगे है। संपर्क मार्ग डूबने से तमाम समस्या उत्पन्न हो रही है। आवागमन बाधित हो रहा है हरे चारे की समस्या उत्पन्न हो रही है। बाढ़ के पानी से गन्ना, धान,ज्वार,बाजरा,सब्जी,आदी की फसलें किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं। सम्पर्क डूबने से स्कूली बच्चों की आवागमन बाधित हो रहा है। चक्की हाजीपुर गांव मैरून्ड हो गया है जिसको बाढ़ के पानी ने चारों तरफ से घेर लिया है। प्राथमिक विद्यालय चक्की हाजीपुर बाढ़ के पानी ने चारों तरफ से पानी से गिर गया है। जिस पर बच्चे पढ़ने के लिए नहीं जा पा रहे हैं लेकिन विद्यालय को अभी तक बंद नहीं किया गया है। मानिकपुर से मानिकपुर नई बस्ती संपर्क मार्ग पर एक नांव, एक नांव खरैलिया ढाला सोनौरा संपर्क मार्ग,पर एक नांव चक्की हाजीपुर में एक नांव अब तक कुल 5 लगाई गई है। 10 बाढ़ चौकियों का संचालन शुरू हो गया है । जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने शाम 4:00 बजे बाढ़ क्षेत्र व बंधे का दौरा किया। दौरा में बाढ़ क्षेत्र की बाढ़ चौकियों का निरीक्षण किया जिसमें स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अनुपस्थित मिले जिस पर उन्होंने कहा कि जिन स्वास्थ्य कर्मचारियों की बाढ़ चौकियों पर ड्यूटी लगाई गई है का 1 दिन का अतिरिक्त वेतन काटा जाएगा। इसके बाद बाढ़ के पानी से घिरे गांव चक्की हाजीपुर में नांव से गए वहा लोगों की समस्या के बारे में सुना जिससे स्वास्थ्य राशन व अन्य आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने हेतु संबंधित कर्मचारियों को तुरंत समस्या के निदान करने के लिए निर्देशित किए।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा आजमगढ़