शाहजहांपुर- शाहजहांपुर के थाना तिलहर क्षेत्र में घरेलू कलह में एक पिता को इस कदर आक्रोशित कर दिया कि उसने खुद की जान बचाने के चक्कर में अपने ही बेटे को गोली मार दी। गोली लगते ही युवक लहूलुहान होकर गिर पड़ा। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से बंदूक बरामद कर आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया। तिलहर थाना क्षेत्र के मोहल्ला निजामगंज निवासी ओमकार गंगवार चीनी मिल से रिटायर्ड कर्मचारी हैं। उनके चार बेटों में तीसरे नंबर का बेटा हर्षवर्धन गंगवार उर्फ चिंटू (32) बीते कुछ समय से घर में विवाद व उत्पात करता रहता था। मोहल्लेवासियों के अनुसार, सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे घर में किसी बात को लेकर एक बार फिर कहासुनी हो गई। आरोप है कि इस दौरान हर्षवर्धन बेलचे से अपने पिता ओमकार पर हमला करने लगा। अपनी जान बचाने के लिए ओमकार ने बेटे की लाइसेंसी बंदूक से उस पर गोली चला दी। गोली सीधे हर्षवर्धन के सीने में जा धंसी। वह दरवाजे से बाहर निकलकर सड़क पर गिर पड़ा। गोली चलने की आवाज से मोहल्ले में हड़कंप मच गया।
– शाहजहांपुर से अंकित शर्मा