शाही, बरेली। मंगलवार को घरेलू कलह के चलते थाना शाही क्षेत्र के गांव मंसूरगंज मे युवक ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को बरेली भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार थाना शाही क्षेत्र के गांव मंसूरपुर निवासी अफसर (27) का शव कर्बला के पास खेत मे पापुलर के पेड़ पर दुपट्टे से बने फंदे पर लटका मिला। सूचना मिलने पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने पुलिस को बताया कि युवक सोमवार की सुबह 10 बजे शाही मे रिश्तेदार के घर गया था। मंगलवार की दोपहर 12 बजे तक जब वह घर नही लौटा तो परिजनों ने रिश्तेदार को फोन किया। रिश्तेदार ने उन्हें युवक की मौत होने की जानकारी दी। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। मृतक के भाई शराफत ने पुलिस को दी तहरीर मे घरेलू कलह मे आत्महत्या करने की बात कही है। पुलिस ने शव फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वही गांव में एक तरफा प्यार की चर्चा है। एसओ रोहित शर्मा ने बताया परिजनों की तहरीर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी।।
बरेली से कपिल यादव
