शाहजहांपुर – सफाईकर्मी के घर में तेज धमाके से लोहे का गेट उखड़कर सड़क पर जा गिरा दो बच्चों समेत पांच लोग घायल हो गए सभी घायलों को राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया जहाँ सभी का इलाज चला रहा है मौक़े पर पहुंची फोरेंसिक टीम जांच में जुटी थाना सदर क्षेत्र के दिलाज़ाक मोहल्ले निवासी भैया लाल सफाईकर्मी हैं कमरे में उनका बेटा अनुज, अपनी पत्नी रोहिणी, बेटी अंशिका व इशकी के साथ सो रहे थे तभी तेज धमाका हुआ जिससे कमरे में लगे लोहे का दरवाजा टूटकर सड़क पार कर जा गिरा कमरे में रखी कुर्सी व अन्य सामान भी टूट गया कमरे में सो रहे सभी सदस्य व बरामदे में लेटे भैया लाल घायल हो गए धमाके की आवाज सुन कर पहले सिलेंडर फटने की आशंका जताई गई लेकिन वह सही मिला। घायलों को राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। फोरेंसिक टीम जांच कर रही।
– अंकित शर्मा, शाहजहांपुर