बरेली। जनपद के थाना कैंट क्षेत्र के नकटिया मे तीन दिन पहले शहनाज बेगम के घर हुई लूट का खुलासा डकैती मे हुआ है। घटना में पांच आरोपी शामिल थे। जिनमें से परिवार का परिचित युवक अर्श सैफी घटना के दौरान एक अन्य आरोपी के साथ बाहर ही खड़ा रहा। आरोपियों में दो राज मिस्त्री भी थे जो घर मे घुसे थे। उन्हें पता था कि घर में अकेली वृद्धा शहनाज ही रहती है लेकिन उस रात वहां उनकी बेटी भी मिली तो उनके भी जेवर लूट लिए। थाना प्रेमनगर मे कैंट थाना क्षेत्र के इस मामले का खुलासा एसपी सिटी राहुल भाटी और सीओ सिटी प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने किया। उन्होंने चार आरोपियों को पेश किया। इनमें से दो आरोपियों को मुठभेड़ मे गिरफ्तार किया गया। दोनों के पैर में गोली मारी गई थी। आरोपियों से 31 हजार रुपये और जेवर बरामद किए गए। एक अन्य आरोपी की जल्दी गिरफ्तारी की बात कही जा रही है। सोमवार को कैंट थाना पुलिस मुखबिर की सूचना पर सोमवार रात पहुंचे तो दो लुटेरे दिखाई दिए। मौका पाते ही उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो लुटेरों ने फायर कर दिया। आरोपी के दो और दोस्त भी आ गए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस को भी फायरिंग करनी पड़ी। फायरिंग में राम और आकाश के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने राम कश्यप पुत्र बृहस्पतिगिर, आकाश उर्फ चायना पुत्र राम किशन कश्यप, अमन और अर्श सैफी पुत्र मदन सैफी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा। पुलिस के मुताबिक चारों बदमाशों का आपराधिक इतिहास रहा है। बदमाशों के पास से पुलिस ने 31600 रुपये, जेवरात, दो तमंचा, कारतूस, एक एयर पिस्टल और चोरी की बाइक बरामद की है। 21 वर्षीय राम कश्यप थाना बारादरी के क्षेत्र कटना चांद खान का निवासी है। आकाश (22) और 20 वर्षीय हरुनगला के रहने वाले हैं। अर्श सैफी चेतना कॉलोनी नकटिया का निवासी है। थाना कैंट क्षेत्र में 28 जुलाई सुबह करीब तीन बजे लुटेरे शहनाज बानो के घर में छत से कूदकर घुसे थे। जहां बदमाशों ने डरा धमकाकर जेवरात और करीब 50 हजार की नकदी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लूटकांड में खुलासा कर दिया।
बरेली से कपिल यादव