बरेली। जनपद की थाना सुभाषनगर क्षेत्र की ग्रीनवैली कॉलोनी मे दीपावली की रात त्योहार का माहौल खूनी संघर्ष में बदल गया। पटाखों को लेकर हुए विवाद में देखते ही देखते दबंगों ने घर में घुस कर महिलाओं से अभद्रता की। विरोध करने पर पीड़ितों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इतना ही नहीं फायरिंग कर दहशत फैलाने के भी आरोप लगाए गए हैं। पीड़ित ने मामले की शिकायत शुक्रवार को एसएसपी अनुराग आर्य से की है। एसएसपी ने मामले में जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए है। थाना क्षेत्र के ग्रीनवैली निवासी प्रदीप कुमार शर्मा ने आरोप लगाया कि दीपावली की रात करीब 11 बजे पड़ोसी परिवार ने उनके घर की तरफ रॉकेट और पटाखे फेंके, जिससे उनके परिवार के कपड़ों और घरेलू सामान में आग लग गई। विरोध करने पर पड़ोसी के पूरे परिवार ने गालियां देनी शुरू कर दी। इतना ही नहीं आरोप है कि थोड़ी देर बाद दबंग अपने साथ पांच-छह अज्ञात लोगों को लेकर उनके घर में घुस आए और प्रदीप के पिता श्यामपाल शर्मा व बड़े भाई अशोक शर्मा को लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। दोनों के सिर और हाथ में गंभीर चोटें आई। पीड़ित शिकायत करने थाने पहुंचा। आरोप है कि शिकायती पत्र देने के बाद पड़ोसी रात डेढ़ बजे रात पांच-छह अज्ञात लोगों को बुला कर दोबारा से घर में घुस आए और पीड़ित को घर से खींचकर बाहर लाए और मारपीट की। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उधर एसएसपी अनुराग आर्य से शिकायत करते ही एक भाजपा नेता ने थाने से लेकर दोनों पक्षों को फोन कर समझौता कराने मे जुट गए। दरअसल मारपीट करने वाले भाजपा विधायक के करीबी बताए जा रहे है। हालाकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। सुभाषनगर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है। जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव
