शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में घर के बाहर सो रहे परिवार को बेकाबू ट्रैक्टर ट्राली ने कुचल दिया हादसे में पति-पत्नी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसकी हालत नाजुक बनी है। घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने ट्रैक्टर ट्राली में आग लगाने की कोशिश की। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने हालात को काबू में किया। घायल बच्ची का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना थाना पुवाया क्षेत्र के सुनहरा बुजुर्ग गांव की है। बताया जा रहा गांव में रहने वाले करने वाले रमाशंकर और तारा देवी को 9 साल की बेटी वंदना घर के बाहर टीन शेट में सो रहे थे। इसी बीच तेज रफ्तार बेकाबू ट्रैक्टर ट्रॉली घर में घुस गई। वहां सो रहे पति-पत्नी और उनकी बेटी को कुचल दिया। जिसमें पति-पत्नी की मौत हो गई। जबकि बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। ग्रामीणों ने किसी तरह सभी को बाहर निकाला। इसके बाद नाराज ग्रामीणों ने ट्रैक्टर ट्राली में आग लगाने की कोशिश की। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह हालात को काबू में किया। शवों कपोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और बच्ची को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया है।
– शाहजहांपुर से अंकित शर्मा
