घर के अंदर रखे 137 किलो पटाखे के साथ युवक गिरफ्तार, बाजार मे बिना लाइसेंस बेचता

बरेली। जिले के थाना भुता क्षेत्र के गांव केसरपुर बाजार मे शनिवार को पुलिस ने एक मकान से करीब 137 किलो पटाखे के साथ युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी से लाइसेंस मांगा, लेकिन वह नहीं दिखा सका। थाना भुता प्रभारी अश्विनी कुमार ने बताया कि सीओ फरीदपुर के निर्देश पर अवैध पटाखा बेचने और भंडारण करने बालो के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि केसरपुर बाजार मे एक युवक ने घर के अंदर बड़े पैमाने पर पटाखे का भंडारण किया है। जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। जिसके बाद पुलिस ने केसरपुर निवासी रजत पुत्र रक्षपाल के घर दबिश दी तो अवैध रूप से छुपाकर रखे गए 137 किलो पटाखे बरामद कर उसको गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ धारा 286 आईपीसी व 9B विस्फोटक अधिनियमन के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने जांच की तो देखा 137 किलो पटाखा भंडार के बाद भी रजत ने कही भी सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं रखा था। अग्निशमन यंत्र तक नहीं थे। बिजली के वायर भी इधर लटक रहे है। जरा सी चूक से कोई बड़ी घटना हो जाती।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *