बिहार /मझौलिया- मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के बखरिया पंचायत में हो रहे सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने घटिया कार्य कराए जाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के किनारे स्थित बिना घास को साफ किए हुए तथा बिना सड़क को साफ किए हुए पीचिंग करा दिया जा रहा है । जिसको लेकर ग्रामीणों राजदीप कुमार, पवन कुमार, राजेश कुमार, दीनानाथ पासवान, भोला पासवान ,राम सागर ,पासवान संजीत ,पासवान आदि ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता मानव से कोसों दूर है महज खानापूर्ति की जा रही है। इस संदर्भ में उत्तर बिहार कंस्ट्रक्शन कंपनी मोतिहारी के संवेदक राम सिंह का कहना है कि यह पैचिंग का कार्य कराया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा दूरभाष पर शिकायत मिली है जिस को ध्यान में रखकर गुणवत्तापूर्ण कार्य मानक के अनुरूप कराया जाएगा।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट