बिहार: (पटना) भारत रत्न एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में भी मनाया जाता है । पटना के डाक बंगला स्थित ग्रेस स्कूल ऑफ़ कंपीटिटिव एग्जाम के ब्रांच में भी बच्चों के द्वारा शिक्षक दिवस का कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन के बारे में भी बताया गया । और गीत-संगीत का भी आयोजन किया गया। संस्था के संस्थापक संजीव कुमार ने शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी बच्चों को शुभकामना दी और जीवन में हमेशा अच्छे और सच के रास्ते पर चलने की सीख दी। कार्यक्रम में शिक्षक के रूप में चंदन कुमार, प्रशांत कुमार, रामबालक कुमार ,वीके सिंह, बिनकेट कुमार मौजूद रहे ।इस कार्यक्रम संचालन डिंपल कुमारी रोशन कुमार ने किया साथी छात्र के रूप में राहुल, विपुल ,अंकित, इकबाल, कौशल किशोर, विक्रांत कुमार और सभी छात्र मौजूद रहे।
– नसीम रब्बानी पटना बिहार