Breaking News

ग्रेप्पलिंग मल्लयुद्ध में यूपी का बेहतरीन प्रदर्शन: 17 स्वर्ण, 8 रजत, 6 कांस्य आये झोली में

कानपुर- कह दो आसमानों से अपना कद और ऊंचा कर ले अभी तो नापा है थोड़ी सी जमीं, पूरा जहां तो अभी बाकी है। ऐसा ही कुछ आत्मविश्वास से लबरेज उत्तर प्रदेश सहित शहर के बच्चों ने कहा। नासिक में ग्यारहवीं राष्ट्रीय स्तरीय ग्रेप्पलिंग (मल्लयुद्ध) प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश ने 17 स्वर्ण पदक हासिल कर राष्ट्र में चौथा स्थान प्राप्त किया। इसका पूरा श्रेय ग्रेपलिंग एसोसिएशन ऑफ कानपुर के महासचिव सुनील चतुर्वेदी ने बच्चों की हाड़ तोड़ मेहनत को दिया। अध्यक्ष डॉ आलोक श्रीवास्तव व अरुण प्रकाश सिन्हा ने बच्चों को शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता में शाश्वत श्रीवास्तव ,राहुल पाल, अभय मिश्रा, आयुषी सिंह, श्रेया निगम ,पूर्णिमा सिंह, सान्या, मीनाक्षी ,सबा गौहर , मेराज अहमद , ऋषभ पाल, अविनाश चंद्र, विजय प्रताप, अभी ग्रेवाल ने स्वर्ण व जीविका सिंह ,रिचा सिंह ,रंजीत राज सिंह ,अभय ,मोहित जयश्वी ने रजत पदक वही अभिलाषा कटियार ,शीतल, विचित्र व अथर्व श्रीवास्तव ने कांस्य पदक प्राप्त किया तथा राहुल सोदिया व अमन दुबे ने बेहतर प्रदर्शन कर प्रदेश व अपने जिले का गौरव बढ़ाया। इस दौरान बच्चों को भारतीय ग्रेप्पलिंग संघ के महासचिव शिवकुमार पांचाल एवं उत्तर प्रदेश ग्रेप्पलिंग संघ के महासचिव रविकांत मिश्रा का स्नेह आशीर्वाद प्राप्त हुआ| इस दौरान कानपुर नगर के महासचिव सुनील चतुर्वेदी एवं कानपुर देहात के महासचिव विनीत सिन्हा एवं कोषाध्यक्ष दुर्गेश्वर श्रीवास्तव मौजूद रहे| बच्चों ने उत्तर प्रदेश टीम कोच शिव सेवक शर्मा व टीम मैनेजर मधु शर्मा के उम्दा संरक्षण में बेहतर प्रदर्शन किया। अब बारी भोपाल में सीनियर वेट कैटेगरी की प्रतियोगिता में पदक पाने की है जिसके लिए खिलाड़ी पसीना बहा रहे हैं यह प्रतियोगिता अगस्त में आयोजित की जाएगी प्रतियोगिता के साथ ही इंटरनेशनल रेफरी का कोर्स ठीक कराया गया जिसमें शहर के ही कानपुर नगर महासचिव सुनील चतुर्वेदी कानपुर देहात महासचिव विनीत सिन्हा व कोषाध्यक्ष दुर्गेश्वर श्रीवास्तव ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। साथ ही प्रतियोगिता में विभिन्न भार वर्ग में निर्णायक की भूमिका अदा कर अपना उम्दा प्रदर्शन दिया।
-कानपुर से आकाश रावत की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *