चन्दौली- सैयदराजा से जहा मंगलवार को सदर ब्लाक के ग्राम सभा सवैया पट्टीदारी के सेरुका गाँव के ग्रामीणों ने सड़क की मूलभूत समस्या एवं गाँव की अन्य समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। यह गाँव नेशनल हाइवे 2 से मात्र 500 मी0 की दूरी पर और यह गाँव नक्सल प्रभावित विधानसभा चकिया और लोकसभा राबर्ट्सगंज के अंतर्गत आता है।आज हो रहे तेजी से विकास से यह गाँव कोसों दूर है।यहाँ न तो आने जाने के लिए बनी सड़क अपने आप पर रो रही है।इस गाँव की सड़क को बने लगभग दस साल हो गए है और इस सड़क पर जगह जगह गहरे गहरे गड्ढे है जिसमे इस गाँव के लोग आते जाते वक्त अक्सर चोटिल हो जाते है।अगर किसी तबियत खराब हो जाये तो वह अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दें।इस गाँव के छोटे बच्चे पढ़ने के एक किमी0 दूर स्थित प्राथमिक विद्यालय सवैया पट्टीदारी में जाते है जिसे छोटे बच्चों को नेशनल हाइवे को पार करके जाना पड़ता है जिससे बच्चों का दुर्घटना होने की आशंका रहती है।अगर किसी गर्भवती स्त्री को प्रसव कराना हो तो उसे पैदल ही एक किमी0 का सफर करना पड़ता है क्योंकि सड़क इतनी खराब है कि एम्बुलेंस का पहुंचना मुश्किल है।इस गाँव की पानी निकासी की सबसे बड़ी समस्या है क्योंकि यहां पानी निकासी की उचित व्यवस्था ही नहीं जिससे बरसात के दिनों में पानी जमा होने से बरसात में होने वाली बीमारियों का सामना करना पड़ता है।ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अपने जनप्रतिनिधियो से बार बार इन समस्याओं के बारे में अवगत कराने के बावजूद भी कोई भी जनप्रतिनिधि यहाँ अबतक देखने तक नहीं आया।ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि केवल चुनाव के समय ही जनप्रतिनिधियों को इस गाँव की याद आती है।चुनाव के बाद सब भूल जाते है।आपको बताते चले कि यह गाँव सैयदराजा विधायक मा.सुशील सिंह का ननिहाल है।ननिहाल होने के बावजूद भी इस गाँव की यह स्थिति है।
रंधा सिंह चन्दौली