पिंडरा/वाराणसी-पिंडरा विकास खण्ड के उदपुर ग्राम सभा के दर्ज़नो ग्रामीणों ने सोमवार को ग्राम प्रधान के ऊपर शौचालय,आवास व सोलर लाइट में धांधली करने का आरोप लगाते हुए एसडीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए जांच की मांग की।
सोमवार को दर्ज़नो की संख्या में पहुचे ग्रामीणों ने एसडीएम पिंडरा डॉ एन एन यादव को दिए पत्रक में आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान पति द्वारा मनमाने ढंग से विकास कार्य कराया जाता है। गांव में बने शौचालय ,आवास और सोलर लाइट में जमकर धांधली हुई है। शौचालय मिलने के बाद भी ग्राम प्रधान द्वारा अधूरा छोड़े जाने से नाराज पीड़ितों ने एसडीएम को बताया कि 12 हजार के बदले 5 हजार का सामान गिरवा कर इतिश्री कर ली गई।जिससे शौचालय निर्माण कार्य अधूरा है। वही आवास में भी धन लेने का आरोप लगाया।सोलर लाइट घटिया होने के चलते खराब हो जाने की शिकायत की। एसडीएम ने शिकायतकर्ताओं से जांचोपरांत कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इस दौरान पत्रक देने वालो में मंगला प्रसाद,उमाशंकर पांडेय,राजेन्द्र शर्मा,रामचन्द्र शर्मा,राजकुमार, महेंद्र,विमला, उर्मिला, व राधा समेत अनेक विधवा महिला भी उपस्थित रही।
रिपोर्ट-:महेश पाण्डेय(संजय गुप्ता)फूलपुर वाराणसी