*मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित निकाली गई रैली
हमीरपुर- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ चंद्र भूषण के निर्देश पर जनपद में वृहद स्तर पर नियमित रूप से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। लोकतंत्र के महापर्व में जनपद में आगामी 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी मतदाता बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर अपने मतदान का प्रयोग करें, इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट के कुशल मार्गदर्शन व निर्देशन में स्वीप कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी / अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में स्वीप टीम के अधिकारियों द्वारा वृहद स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से नियमित रूप से कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदाता गण अपने मत का प्रयोग करें। मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप टीम के अधिकारियों द्वारा मतदान में महिलाओं, दिव्यांगों, युवा मतदाताओं पर बूथों में आकर शत प्रतिशत मतदान पर विशेष जोर दिया जा रहा है। स्वीप की गतिविधियों के क्रम में आज राजकीय हाई स्कूल बिलगांव के छात्र छात्राओं ने मतदाता जागरूकता विषयक मतदाता जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को आगामी विधानसभा चुनाव में अनिवार्य रूप से मतदान करने हेतु प्रोत्साहित किया। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोहांड की छात्राओं पूजा ,पल्लवी, सानिया तथा जीआईसी के छात्र उमेश ,अवनीश आदि ने मतदाता जागरूकता विषयक स्लोगन प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर विभिन्न प्रकार के मतदाता जागरूकता विषयक स्लोगन बनाए तथा स्लोगन के माध्यम से लोगों को चुनाव के दिन बूथों पर आकर अपना मतदान करने हेतु प्रोत्साहित किया।पोस्टर के माध्यम से आगामी चुनाव में बढ़चढ़ हिस्सा लेकर निर्भीक होकर अपने मत का प्रयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।