बरेली/शाही, फतेहगंज पश्चिमी। ब्लॉक क्षेत्र के गांव लालपुर में ट्रांसफार्मर फुकने के बाद 15 दिनों से अंधेरे में डूबा हुआ था। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत उपकेंद्र पर पहुंच कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की सूचना मिलने पर अधिकारियों ने ग्रामीणों को ट्रांसफार्मर दिलवा दिया। आपको बता दें कि ब्लॉक क्षेत्र के गांव लालपुर मे 15 दिन से ट्रांसफार्मर फुंक जाने के कारण अंधेरे में डूबा हुआ है। इस भीषण गर्मी में बिजली न आने से पंखा, कूलर, फ्रीज, टीबी, एसी, ट्यूबेल धान मशीन, आटा चक्की आदि उपकरण बंद पड़े है। ट्यूबेल न चलने से किसान धान की रोपाई नहीं कर पा रहे थे। बार बार शिकायत करने के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के ध्यान नहीं दिया। जिससे सोमवार को आक्रोशित ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। सोमवार को जिला पंचायत सदस्य ममता गंगवार के नेतृत्व में लालपुर गांव के दर्जनों ग्रामीण ट्रैक्टर ट्राली से विद्युत उपकेंद्र शाही पर पहुचे। ग्रामीणों ने उपकेंद्र पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद कर्मचारी ने अधिकारियों से बात कर ग्रामीणों को ट्रांसफार्मर दे दिया। जिला पंचायत सदस्य ममता गंगवार ने बताया लालपुर गांव में 15 दिन से बिजली नहीं आ रही है। जिसकी कई बार उच्च अधिकारियों से शिकायत की। किन्तु बिजली निगम अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने बताया प्रेमपुर, खजुरिया, दाढ़ा में भी तीन दिन से बिजली नहीं आ रही है। विरोध प्रदर्शन में भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष वीरपाल मौर्य, शिवम शर्मा, लालपुर प्रधान सोमपाल राजपूत, गजराज हरिनारायण, ढाकन लाल, टीका राम आदि शामिल हुए।।
बरेली से कपिल यादव