मड़िहान(मीरजापुर)- जमुई गांव में किसानों से धन उगाही करने के मामले में शिकायत पर उपजिलाधिकारी मड़िहान सविता यादव ने तहसीलदार कर्मेन्द्रकुमार को जांच अधिकारी बनाया।तहसीलदार टीम के साथ गांव में पहुँचकर ग्रामीणों का बयान दर्ज किया गया।ग्रामीणों के बिरोध पर महिला लेखपाल के खिलाफ कार्यवायी तय माना जा रहा है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसानों से सुबिधाशुल्क लेने का मामला प्रकाश में आने पर एसडीएम ने गंभीरता से लेते हुए जांच का आदेश दे दिया।आरोप लगाया गया कि गांव में शनिवार को खुलेआम दलालों द्वारा दो सौ रुपया किसानों से मांग की जा रही थी।जब कि महिला लेखपाल ने अपने बचाव में बताया कि इस सम्बंध में उसे कोई जानकारी नही है।
इधर शिकायतकर्ता मंगल प्रजापति का कहना है कि दलालों के अलावा पुलिस प्रशासन के लोग दबाव बना रहे हैं।
रिपोर्ट-:बृजेन्द्र दुबे मिर्जापुर