पिंडरा/वाराणसी- ग्रामीण क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर्व रविवार को पहले दिन घरों , मन्दिरों व थानों में झांकी सजाने के बाद श्रद्धा पूर्वक हर्षोल्लास वातावरण के बीच मनाया गया।
क्षेत्र में जन्माष्टमी पर्व घर- घर में नन्दगोपाल के जन्म दिन पर देर रात तक बधाई गीत गूंजते रहे।
क्षेत्र में जगह-जगह आकर्षण ढंग से झांकियां सजायी गयी थी।
क्षेत्र के फूलपुर थाना परिसर में श्रीकृष्ण की आकर्षण झांकी को देखने के लिए दूर दूर से लोग पहुँच रहे थे।यहा पर सीओ पिंडरा सुरेन्द्र नाथ यादव अंकिता सिंह व इंस्पेक्टर सुदेश कुमार सिंह की उपस्थिति में लोगो को प्रसाद वितरित किया जा रहा था। वही अखण्ड रामायण का पाठ भी चल रहा था।
क्षेत्र के पिंडरा, कठिराव,फूलपुर, सिंधोरा, मंगारी कुवार , मछली गांव रोह, गरखड़ा समेत अनेक बाज़ारो व गांवो में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम मची रही। दूसरी सोमवार को भी अधिकतर लोग श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जायेगा।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी