बाड़मेर/राजस्थान- ग्रामीण स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता में चार विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया जिसमें कब्बडी मे लाखा बाबा का मन्दिर विधालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व बालिका वर्ग में भांभूओ की ढाणी विधालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, खो खो में बागोणी बेनीवालो का कुआ विधालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, लंबी दौड़ में कड़वासरो की ढाणी विधालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व दूसरी सभी मैचों में राजकीय प्राथमिक विद्यालय लाखा बाबा का मन्दिर दूसरा स्थान प्राप्त किया, सभी स्कूलों के डेढ़ सौ से ज्यादा विधार्थियो ने इसमें भाग लिया ।
युवा प्रागा राम चौधरी ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी शिवलाल जेलिया मुख्य अतिथि ठाकराराम सरपंच , विशिष्ट अतिथि योगेश बैनीवाल, विशनाराम जाखड़, विशनाराम बेनीवाल, चिमाराम गोदारा, शोभाराम गोदारा, दलपतसिंह, करनाराम, घमंडाराम अध्यापक की अध्यक्षता में समापन हुआ।
खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान विधालय के अध्यापक करनाराम, नौजी बाई ने समारोह आजोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भामाशाह तेजाराम की तरफ से बैग वितरण किए गए एवं चीमाराम, पेमाराम, वगताराम, रामाराम गोदारा द्वारा विजेता टीमों को इनाम वितरण किया गया व लाखा बाबा मन्दिर हाथीतला के समस्त ग्रामीणों द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल सभी के लिए भोजन की व्यवस्था की गई।
– राजस्थान से राजूचारण