हमीरपुर- सुमेरपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत जलाला के भमौरा गांव के ग्राम वासियों ने आज डीपीआरओ व परियोजना निर्देशक को शिकायती पत्र देकर गांव में प्रधान द्वारा कराए गए कार्यों एवं गौशाला की खामियों की जांच की मांग की है। गौशाला में दिन और रात के समय एक भी गोवंश नहीं रहते है।उन्होंने बताया कि गौशाला में 2 माह से एक भी अन्ना पशु नहीं है।ग्रामीणों का कहना है कि प्रदेश के मुखिया लगातार गौशालाओं के लिए भूसा चारा पानी गोवंश के लिए सारी सुविधाए ग्राम पंचायतों को मुहैया करा रहे हैं।फिर भी ग्राम प्रधान द्वारा गोवंश के नाम का आया हुआ धन जेब में डाला जा रहा है।उन्होंने बताया कि बीते 2 दिन पूर्व एक गाय भूख और प्यास से तड़पती हुई कुएं में कूद गई।जब तक ग्रामीण पहुंचे तब तक गाय की मृत्यु हो चुकी थी। उनकी लापरवाही के चलते इस तरह से गौमाता की मृत्यु की घटना बेहद दुखद है।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गोवंश के लिए दी हुई सुविधाओं को अगर ग्राम प्रधान द्वारा गोवंश की सुविधाओं के लिए खर्चा कर दिया जाता तो शायद दो दिन पूर्व यह गाय मृत्यु से बच जाती उन्होंने कहा कि ऐसे लापरवाह प्रधानों के ऊपर प्रदेश के मुखिया एवं गोवंश के रक्षक मुख्यमंत्री जी को लापरवाह प्रधानों के ऊपर कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है|