ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 5.0 के लिए मिला 15 हजार करोड़ का लक्ष्य

बरेली। डीएम अविनाश सिंह की अध्यक्षता मे उद्योग विभाग की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) 5.0 की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक हुई। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि जीबीसी 5.0 का आयोजन दिसंबर के प्रथम सप्ताह में प्रस्तावित है। इसके लिए जिले को 15 हजार करोड़ रुपये निवेश का लक्ष्य दिया गया है। निर्धारित लक्ष्य को 21 विभागों में विभाजित किया गया है। सभी विभागों को समयबद्ध तरीके से एमओयू कराए जाने के निर्देश दिए गए। उपायुक्त उद्योग विकास यादव ने बताया कि जिन विभागों को लक्ष्य आवंटित किया गया है, उनमें यूपीसिडा, पर्यटन, नगरीय विकास बीडीए, उद्यानिकी, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोत, सहकारिता, वन, एमएसएमई, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, डेयरी विकास, चिकित्सा स्वास्थ्य, औषधि प्रशासन, आबकारी, उच्च शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, पशुपालन और बेसिक शिक्षा विभाग शामिल है। बैठक मे यह भी निर्देश दिए गए कि वर्ष 2022 से लंबित चल रहे ऐसे प्रोजेक्ट, जिनका अभी तक ग्राउंड ब्रेकिंग में समावेश नहीं हुआ है, उन्हें भी सूची में शामिल किया जाए। डीएम ने विभागों को अगले सप्ताह तक अधिक से अधिक एमओयू कराकर लक्ष्य पूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर नगर आयुक्त शशिभूषण सिंह, उपायुक्त उद्योग विकास यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *