ग्यारह करोड़ की अफीम के साथ तीन अन्तर्राज्जीय मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार

शाहजहांपुर- शाहजहांपुर थाना चौक कोतवाली पुलिस व एसओजी की टीम ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए तीन मादक पदार्थ तस्करो को गिरफ्तार किया है। तस्करो के कब्जे से करीब ग्यारह करोड़ रुपये कीमत की अफीम,लाखो की नकदी बरामद हुई है पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बुधवार को बताया की,चौक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह व एसओजी की संयुक्त टीम ने बीती रात्रि कांट रोड पर बरेली मोड़ के पास से कार सवार तीन अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करो को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्कर शाहजहांपुर के कांट क्षेत्र के गांव रावतपुर निवासी मोहम्मद असद तथा हरियाणा के जनपद कैथल निवासी सोनू सिंह व तरसेम कुमार है एसपी ने बताया कि तस्करो के कब्जे से ग्यारह किलो ग्राम अफीम, दो लाख से अधिक की नकदी,18 क्रेडिट व डेबिट कार्ड, आदि समान बरामद हुआ है बरामद अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब ग्यारह करोड़ रुपये है पूछताछ में तस्करों ने पुलिस की बताया की असद झारखण्ड के जनपद रांची से भारी मात्रा मे उच्च क्वालिटी की अफीम लेकर शाहजहांपुर आता है। जिसके बाद सोनू और तरसेम हरियाणा से यहां आकर असद से अफीम खरीदते और हरियाणा ले जाकर महंगे दामो पर बेच लेते है। यही नही पिछले करीब दो वर्षों यह लोग मादक पदार्थ की तस्करी शामिल है।एसपी ने बताया कि तस्करों से की गई पूछताछ के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

– शाहजहांपुर से अंकित शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *