गौसगंज मे पुलिस सुरक्षा मे गांव लौटे दूसरे समुदाय के छह परिवार, सिपाही तैनात

शाही, बरेली। जनपद के थाना शाही क्षेत्र के गौसगंज गांव में 19 जुलाई को हुए सांप्रदायिक बवाल के बाद दूसरे समुदाय के लोग अपने घरों को बंद कर चले गए थे। दहशत के कारण पलायन करने वाले छह परिवारों को पुलिस ने सोमवार को सुरक्षा देते हुए गौसगंज मे बुलाकर दोबारा बसाया। सोमवार की सुबह करीब 11 बजे दूसरे समुदाय के कई परिवार थाना पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा और गांव मे दोबारा बसाने की मांग की। उनकी मांग पर सीओ सिटी पंकज कुमार और सीओ मीरगंज गौरव कुमार ने गंभीरता से विचार विमर्श करते हुए ऐसे छह परिवारों को चिन्हित किया जो किसी भी मुकदमे मे वांछित नही रहे है। इनमें अख्तर अली का परिवार चार सदस्यों के साथ, रुखसाना और उनकी पुत्री, फरजाना, फरीदन व उनके पुत्र, साहिल अपनी मां रुखसाना और दो भाइयों के साथ एवं तस्लीम का परिवार पुलिस सुरक्षा मे वापस अपने घर पहुंचे। सभी ने गांव पहुंचकर राहत की सांस ली। प्रत्येक परिवार के दरवाजे पर सुरक्षा के लिए एक सिपाही की तैनाती की गई है। गांव मे पुलिस चौकी स्थापित करके सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की जा रही है। वही दूसरी ओर दूसरे पक्ष के लोगों में पुलिस द्वारा समुदाय विशेष के परिवारों को बसाने पर आक्रोश दिखा। उनका कहना है कि पूर्व प्रधान हीरालाल ने बताया कि चार माह से उनकी किसी मांग पर पुलिस व अन्य प्रशासन के लोग ध्यान नही दे रहे है। न ही उनको लाइसेंस प्रदान किया गया है। न ही मृतक बेटे की पत्नी को सरकारी नौकरी दी गई है। ऐसे में दूसरे समुदाय के लोग से सामंजस्य बन पाना मुश्किल है। इस मौके पर सीओ प्रथम पंकज कुमार, सीओ मीरगंज गौरव कुमार, एसडीएम तृप्ति गुप्ता, सिटी मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला भी मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *