शाही, बरेली। जनपद के थाना शाही क्षेत्र के गांव गौसगंज मे दूसरे समुदाय के लोगों को बसाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। गांव मे कुछ दिनों पहले पुलिस चौकी स्थापित करने के बाद अब यहां पीएसी 35 जवानों की तैनाती कर दी गई है। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे है। पुलिस के अनुसार रविवार से 24 से अधिक परिवारों के करीब 200 लोगों को बसाया जाएगा। गुरुवार को मुस्लिम समाज की महिलाओं ने थाने पहुंचकर गांव मे उनके परिवारों को फिर से बसाने की मांग उठाई थी। 10 दिसंबर को सपा कार्यकर्ताओं ने भी डीएम व एसएसपी से मिलकर दूसरे समुदाय के लोगों को गांव मे बसाने की मांग की थी। इसके बाद अलग-अलग दोनों समुदायों के साथ बैठकें कर गांव मे शांति बनाने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। थानाध्यक्ष शाही अमित कुमार बालियान ने बताया कि गांव मे 16 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। वही 19 जुलाई को हुए सांप्रदायिक बवाल मे पूर्व प्रधान हीरालाल के पुत्र तेजपाल की मौत हो गई थी और दर्जनभर लोग घायल हुए थे। इसमें पूर्व प्रधान हीरालाल की तहरीर पर दूसरे समुदाय के 50 नामजद और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद से आरोपी गांव छोड़कर चले गए थे। इस मामले में फिलहाल करीब 50 लोग जेल में बंद है। एसडीएम तृप्ति गुप्ता ने बताया कि दूसरे समुदाय के लोगों को गौसगंज गांव में बसाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस चौकी स्थापित करने के साथ ही डेढ़ सेक्शन पीएसी तैनात की गई है।।
बरेली से कपिल यादव