भोजीपुरा, बरेली। सीडीओ ने मंगलवार को महेशपुर शिवसिंह की बृहद गौशाला का निरीक्षण किया। गौवंशों की दशा देखकर सीडीओ देवयानी ने संचालक से कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने गौशाला के कमजोर गोवंशों को अतिरिक्त पौष्टिक चारा देने के निर्देश दिये है। महेशपुर शिवसिंह गौशाला मे अव्यवस्थाओं के चलते और गोवंशों को भरपेट खाना नही मिलने पर पिछले दिनों आठ गोवंश मर चुके है। मंगलवार को भी सुबह नन्हा गोवंश सीडीओ के आने से पूर्व मर गया। सीडीओ देवयानी मंगलवार की सुबह करीब 11:30 बजे महेशपुर शिवसिंह स्थित गौशाला पर पहुंची। सीडीओ ने गंदगी और गौवशों की कमजोर हालत देख गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने संचालक को तलब किया लेकिन वह मौजूद नही मिले। सीडीओ ने गौशाला का बारीकी से निरीक्षण किया। गौशाला मे गंदगी और गोवंशों की दुर्दशा देखकर सीडीओ ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कैयर टेकरों को सफाई व्यवस्था चौकस रखने और बीमार गौवंशों को अलग रखने के निर्देश दिये। सीडीओ देवयानी ने बताया कि गौशाला के कमजोर गोवंशों को अतिरिक्त पौष्टिक चारा देने के निर्देश दिये हैं। गोवंशों को मच्छरों से बचाने के लिए ग्राम निधि से फागिंग मशीन खरीदने और सफाई कार्य के लिए अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों को लगाने के निर्देश बीडीओ भौजीपुरा को दिये हैं। गोवंशों की दुर्दशा और भूख से मरने संबंधी जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। बताया कि जांच मे संचालक की लापरवाही पाई गई तो ट्रस्ट से गौशाला छीन ली जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव