बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। ब्लाक संसाधन केन्द्र अंतर्गत क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय गौतारा मे विद्यालय प्रबंध समिति का सर्वसम्मति से गठन किया गया। जिसमें हुई खुली बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष सहित समिति के पदाधिकारियों का चयन किया गया। प्रबंध समिति का गठन गांव के प्रधान महाराज सिंह की अध्यक्षता व संकुल शिक्षक मेघा कपूर के पर्यवेक्षण मे सर्व सहमति से संपन्न हुआ। विभागीय आदेश के अनुपालन में विद्यालय प्रबंध समिति के गठन के लिए खुली बैठक बुलाई गई। जिसमें अध्यक्ष-उपाध्यक्ष सहित कुल ग्यारह सदस्यों को चुना गया। स्कूल के प्रधानाध्यापक मानवेंद्र सिंह यादव ने प्रबंध समिति के अधिकारों एवं कर्तव्यों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर गांव के प्रधान सहित गांव की ही महिलाएं और पुरुष उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव