बरेली। एसडीएम आंवला एन राम ने आलमपुर जाफराबाद के गांव सिकोडा स्थित वृहद गोशाला का निरीक्षण किया। गोशाला में गोवंशीय पशुओं की संख्या समेत आदि का रिकॉर्ड उपलब्ध न होने पर संबंधितों को फटकार लगाई। एसडीएम ने लापरवाही बरतने पर सचिव को नोटिस जारी किया है। एसडीएम ने बताया कि निरीक्षण के दौरान गोशाला में 318 गोवंशीय बताए गए। जिनमें दो बीमार थे। गोशाला में किसी भी तरह का रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं था। जिसको लेकर सचिव को नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि गोवंश को पीने का पानी प्रतिदिन बदलने, साफ सफाई रखने, ग्राम सभा की भूमि पर चारा बोने आदि निर्देश दिए है।।
बरेली से कपिल यादव