गोलीबारी आगजनी कांड के मुख्य आरोपी राजीव राणा का वीडियो वायरल, खुद को बताया निर्दोष

बरेली। जनपद मे पीलीभीत बाईपास पर फायरिंग और तोड़फोड़ के मामले मे नामजद प्रॉपर्टी डीलर राजीव राणा ने रविवार को वीडियो जारी कर खुद को निर्दोष बताया। उसने बरेली एसएसपी को संबोधित कर खुद को घटना में बेदाग बताने का प्रयास किया। इज्जतनगर इंस्पेक्टर को भी निर्दोष बताया। कहा कि उन्होंने कोर्ट से हमारे पक्ष के कागजात देखकर मौके पर जाकर कब्जा लेने को कहा था। राजीव राणा ने एक मंत्री के पति पर गंभीर आरोप लगाए। उसने कहा कि अगर हम मौके से न भागते तो चार पांच लोग जान से मार दिए जाते। आपको बता दें कि पीलीभीत बाईपास पर एक जमीन पर कब्जे को लेकर शनिवार को लालपुर के मार्बल कारोबारी आदित्य उपाध्याय और संजय नगर के बिल्डर राजीव राणा के बीच टकराव हो गया था। इस दौरान दोनों ओर से जमकर गोलियां चली थी और राजीव राणा की दोनों जेसीबी फूंक दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने दो मुकदमा दर्ज किए, जिनमें भाजपा के पूर्व विधायक पप्पू भरतौल, राजीव राणा और दूसरे पक्ष के आदित्य समेत 19 नामजद और 150 अज्ञात को आरोपी बनाया। इसमे मुख्य आरोपी राजीव राणा की तलाश मे पुलिस टीमे जगह-जगह दबिश दे रही है। इसी बीच रविवार को राजीव राणा का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमे वह खुद को निर्दोष बताकर एसएसपी से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग कर रहा है। दूसरे पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए। वीडियो मे राजीव राणा ने कहा कि मैं एसएसपी बरेली के सामने अपना पक्ष रखना चाहता हूं। कहा कि मुझे आरोपी बनाया जा रहा है। हमने कोई गुनाह नही किया है। हम किसी जमीन पर कब्जा करने नहीं गए थे। वह हमारा प्लॉट है, जो विकास प्राधिकरण से स्वीकृत है। इसे हमने खरीदा था। राजीव ने आरोप लगाया कि इस प्लॉट पर मंत्री के पति कब्जा करना चाहते हैं। इस प्लॉट को छोड़ने के एवज में मुझसे रंगदारी भी मांगी जा चुकी है। तब हमने साफ मना कर दिया था। जो घटना घटी। उसके पीछे बड़ा षडयंत्र था। मुझे आरोपी बनाकर मंत्री के पति इस प्लॉट को छीनना चाहते है। वीडियो में राजीव राणा कह रहा है कि यह जमीन उसकी है और वह शांतिपूर्ण तरीके से कब्जा लेने गया था। लेकिन एक बिल्डर एवं नेता ने उस पर हमला कर दिया। नेता की नजर इस जमीन पर लगी हुई है जिसके चलते उसे इस मामले में फंसाया जा रहा है। नेता चाहता है कि उसे जेल भेज दिया जाए और वह जमीन कब्जा ले। इसी अन्य तमाम आरोप भी उसने लगाए हैं। राजीव राणा ने कहा है कि अगर पुलिस से न्याय नही मिला तो वह मुख्यमंत्री से मिलेगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *