आजमगढ़ – सिधारी थाना क्षेत्र के सुंदर नगर मुहल्ले में पांच दिन पूर्व गोली से घायल युवक संतोष की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। संतोष हत्याकांड के मुख्य आरोपित मुन्नू ने पुलिस के बढ़ते दबाव के चलते गुरुवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। इधर इस हत्याकांड में फरार चल रहे अन्य तीन आरोपितों की पुलिस ने सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।सुंदर नगर निवासी 30 वर्षीय संतोष कुमार पुत्र स्व.सोनेलाल का भतीजा अपने मकान का निर्माण करा रहा है। भतीजा का अपने पट्टीदार मुन्नू से भूमि विवाद चल रहा है। वह मकान बनवाने के लिए पट्टीदार के भूमि पर गिट्टी बालू गिराया हुआ था। पट्टीदार उसे अपनी भूमि पर गिराए गए गिट्टी बालू को हटवाने के लिए कहा। इसी बात को लेकर उनमें रविवार की शाम को कहासुनी हो गई थी। कहासुनी के बाद पट्टीदारों ने असलहा, कुल्हाड़ी व लाठी डंडा लेकरदूसरे पक्ष के घर पर पहुंच कर हमला कर दिया था। हमलावरों की ओर से चलाई गई दो गोली लगने से संतोष घायल गंभीर रूप से घायल हो गया था। वहीं कुल्हाड़ी व लाठी डंडा से किए गए हमले में 70 वर्षीय लाची देवी पत्नी स्व. मुन्नीराम व उसकी बहू घायल हो गई थी। गोली से घायल युवक को शहर के सिधारी स्थित नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान मंगलवार की दोपहर को उसकी मौत हो गई। मृत संतोष के चचेरे भाई धीरज प्रियदर्शी ने दूसरे पक्ष के मुन्नू राम, उसके पुत्र मनोज, रवि व वेदप्रकाश के खिलाफनामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। फरार चल रहे आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने जब दबाव बनाया तो गुरुवार की दोपहर को मुख्य आरोपित मुन्नू राम ने कोर्ट में समर्पण कर दिया। अन्य तीन आरोपित मनोज, रवि व वेदप्रकाश की गिरफ्तारी का प्रयास पुलिसने तेज कर दिया। सिधारी थानाध्यक्ष नागेश मिश्र ने कहा कि तीनों आरोपितों को भी बहुत जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाए ।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़