वाराणसी/जंसा -जंसा क्षेत्र के दीनदासपुर विद्युत उपकेन्द्र के पास माइनर टूट जाने से जहाँ विद्युत उपकेन्द्र परिसर में पानी घुसने से उपकेन्द्र का पैनल,ट्रांसफार्मर एव केबिल भष्ट्र होने की संभावना बढ गयी है।सजोई माइनर में पानी खोले जाने के बाद दीनदासपुर विद्युत उपकेन्द्र के पास गुरूवार को नहर टूट जाने से दीनदासपुर विद्युत उपकेन्द्र परिसर में पानी पहुँच गया है।फिल हाल परिसर में स्थित मंदिर तक पानी पहुँचा है।वही दूसरी तरफ गोराई गांव स्थित यादव बस्ती के पास नहर टूट जाने से जहाँ कई विस्वा उतैला की फसल चारा डूब गयी वही घरो में पानी घुसने से ग्रामीण भयभीत है।बिजली कर्मचारियों का कहना है कि माइनर बंद नही की गयी तो पानी विद्युत उपकेन्द्र के अपने घेरे में ले सकता है| जिससे पैनल व केबिल ध्वस्त हो सकता है।जिससे तीन दर्जन गांवों में विद्युत आपूर्ति बंद हो जायेगी।इस सम्बन्ध में एसएसओ गुलाब यादव ने बिजली विभाग के अवर अभियन्ता व नहर विभाग के अधिकारियों को सुचना दी है वही ग्रामीण दया यादव,बजारू यादव क्षेत्र पंचायत सदस्य का कहना रहा की अगर नहर विभाग के अधिकारी जल्द ही नहर को बन्द नही कराते है तो शाम तक पूरा बस्ती पानी के चपेट में पूर्ण रूप से आ जायेगा उन्होंने बताया की यह नहर विभाग के लापरवाही से आये दिन जब पानी छोड़ी जाती है तो टूट जाती है जिसमे हम लोगो की बहुत क्षति होती है।वही इस बाबत अधिशासी अभियंता कन्हैया लाल जायसवाल का कहना है कि नहर जल्द ही बंद करा दी जायेगी ताकि पानी की आपूर्ति सजोई माइनर में न हो सके।
संवाददाता:-एस के श्रीवास्तव विकास