गोरक्षकों ने खाल से भरा ट्रक रोककर किया हंगामा

मीरगंज, बरेली। जनपद के थाना मीरगंज क्षेत्र मे रामपुर के गोरक्षकों ने मीरगंज ओवरब्रिज के पास खालों से भरा ट्रक पकड़कर हंगामा किया। पुलिस ट्रक को चौकी ले गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रविवार शाम रामपुर से एक ट्रक बरेली की ओर जा रहा था। ट्रक से तरल पदार्थ टपकता देखकर मिलक (रामपुर) के गोरक्षक उसके पीछे लग गए। गोरक्षकों ने मीरगंज में ओवरब्रिज के पास ट्रक रोक लिया। कुछ गोरक्षक ट्रक पर चढ़ गए। गोरक्षकों ने ऊपर पड़ा तिरपाल हटाकर देखा तो उसमें पशुओं की खालें भरी थीं। खालें देखकर गोरक्षकों ने काफी देर तक हंगामा कर नारेबाजी की। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोरक्षकों को समझाया लेकिन वे कार्रवाई की मांग करने लगे। गोरक्षक अंकित जोशी ने बताया कि कुछ कार्यकर्ताओं ने उन्हें सूचना दी थी कि एक ट्रक से खून टपक रहा है। इस पर वह साथियों के साथ कार से ट्रक के पीछे लग गए। मीरगंज बस स्टैंड के पास हाईवे पर ट्रक को रोक लिया। ट्रक में पशुओं की खाले भरी पाई गई हैं। उन्होंने थाने में तहरीर देकर कहा है कि ये खालें गोवंशीय पशु की हो सकती है। एसओ संजय तोमर ने बताया कि पेयर कंपनी रामपुर से ट्रक में एक हजार खालें लेकर कानपुर की लेदर कंपनी जा रहा था। चालक के पास जीएसटी बिल है। पुलिस जांच कर रही है। जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *