अमीरनगर/खीरी -जनपद लखीमपुर खीरी के तहसील मोहम्मदी के अमीरनगर क्षेत्र के ग्राम पंचायत सैदापुर के निकट बाबा टेढ़े नाथ गोमती नदी के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति पानी मे डूबा हुआ दिखाई दिया। ग्राम सैदापुर के लोगो ने बताया कि सैदापुर निवासी रामजीत पुत्र मुरारी का बीमारी के चलते निधन हो गया था । जिसका अन्तिम संस्कार करने के लिए ग्राम बासी नदी के किनारे पर पहुंच कर अन्तिम संस्कार का कार्यक्रम चल रहा था । तभी लोगो को एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पानी मे दिखाई दी ।प्रधान ने इसकी सूचना पुलिस चौकी अमीरनगर को दी सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज के के यादव सिपाही दीपक ओमप्रकाश गौतम अजय पाल महगू ने घटना स्थल पर पहुंच कर कार्रवाई की घटना की सूचना मिलते ही सीओ मोहम्मदी व इंस्पेक्टर ने घटना स्थल पर पहुंच कर निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए । मृतक ब्यक्ति नीले रंग की जॉघिया पहने हुए था।
रिपोर्टिंग- हसन जाज़िब आब्दी
गोमती नदी के किनारे मिला अज्ञात शव: ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना
