गोधरा गुजरात की बेटियों द्वारा तैयार 110 फीट लंबा पेंटिंग राष्ट्रीय रिकॉर्ड बुक में शामिल

गोधरा/गुजरात- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस-2023 के जश्न के तहत गोधरा के नवरचना प्राइमरी स्कूल की कक्षा-8 की 35 छात्राओं ने दुनिया भर की महिलाओं के लिए संदेश वाला 110 फुट लंबा पोस्टर बनाकर महिलाओं के प्रति अपने प्यार का इजहार किया। गौरतलब है कि 110 फीट लंबी इस पेंटिंग को ग्रेट नेशनल रिकॉर्ड बुक में नोट के साथ दर्ज किया गया है।

दुनिया की महिलाओं को स्वस्थ सौभाग्य की कामना करने के लिए उन्होंने जीवन कवन और कुर्बानी के अपने स्वरचित चित्रों में स्त्री के बारे में हर पल को प्रस्तुत किया है।

स्कूल के प्रिंसिपल फिरोज खान पठान के मार्गदर्शन में 110 फुट लंबी पेंटिंग तैयार करने वाली 35 बेटियों ने इस सम्मान और रिकॉर्ड को अपनी मां को समर्पित किया है। जो हर मां के लिए सबसे अच्छा गिफ्ट होगा ।

आलिया ए. कुरैशी, शफा एम. बेदी, सबीहा के. पीतल, सबीहा एस. पटेल, रिनाद ए. कारीगर, मरियम एम. रेंजर, लायबा एस. शेख, फराह के. दड़ी , शिफा ए. बिदानी, असमा आई शेख, मारिया ए. भाईजमाल, लिजा एम. पठान, गौसिया ए. पीरजादा, उजमा ए. मलेक, मारिया एम. हसन, सबीना एस. शेख, लामिया एस पठान, सबीहा एस जमसा, फातेमा आई कालू, साइमा के पठान, मारिया आई रलिया, आलिया जेड बक्कर, माहेनूर एस कुरैशी, जुवेरिया आई मंसूरी, तंजिला एफ इस्माइलवाला, सना आई मदारी, नोवसिन ए शेख, अत्तिका एम पठान, आलिया टी दडी, आफीया आई आलम, शर्मिन पठान ने 110 फुट लंबा पेंटिंग के जरिए ग्रेट नेशनल रेकॉर्ड बुक मे स्थान मिला है।

संस्थान के अध्यक्ष डॉ. सरवर वली, सचिव मकबूल हुसैन वकील, कोषाध्यक्ष अब्बासी वी. वली, प्रशासक के. श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य फिरोज खान पठान, आचार्य मेहजबीन काजी, माध्यमिक प्रधानाचार्य जगदीश परमार, सुपरवाइजर मो जुनैद मंसूरी और स्कूल के स्टाफ ने 110 फुट लंबी तस्वीर तैयार कर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने वाली 35 बेटियों को बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *