बरेली। जनपद के थाना बारादरी क्षेत्र मे अपने घर की छत पर लंबे समय से गोकशी कर एक-दो किलो के पैकेट में मांस पैककर बेचने वाले पूरे परिवार समेत 8 आरोपियों के खिलाफ इंस्पेक्टर ने गैंगस्टर एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस इन सभी आरोपियों की संपत्ति चिन्हित कर रही है। इन सभी की संपत्ति जब्त की जाएगी। पुलिस ने गैंग लीडर सेमलखेड़ा निवासी वसीम अहमद को बनाया है। बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि 11 अप्रैल को कटरा चांद खां इलाके में वसीम के घर गोकशी की सूचना पर पुलिस टीम ने देर रात को दबिश दी थी। पुलिस को वहां पर एक और दो किलो के पैकेट में पैक किया गया मांस बरामद हुआ था, जबकि आरोपी छत के रास्ते से कूद कर फरार हो गए थे। मौके से कई आपत्तिजनक चीजें भी बरामद हुई थी। सेटेलाइट चौकी इंचार्ज ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, जबकि दो आरोपियों ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था। अब इस पूरे गैंग के खिलाफ गैंगचार्ट बनाकर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की गई है। थाना प्रभारी ने सेमलखेड़ा निवासी वसीम अहमद को गैंग लीडर बनाया है, जबकि गिरोह में फय्याज रहमान, रिजवान उर्फ पिन्ना, कासिम उर्फ शानू, हुमा समीर कुरैशी पत्नी वसीम अहमद, सना, फूलबानो और फईम के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है। गैंग लीडर वसीम अहमद गैंग के सदस्यों के साथ गोवंशीय पशुओं को तलाश कर अपने घर में उनका वध करता है मांस के टुकबना कर परिजनों के साथ गोमांस का व्यापार करता है। गैंग लीडर के खिलाफ 13 मुकदमे दर्ज है।।
बरेली से कपिल यादव