बरेली। पशु तस्करों से मिलीभगत और गोकशी कराने की आरोपों को लेकर आई जी ने दो दरोगा को लाइन हाजिर करने का आदेश दिया था। इस पर थाना इज्जतनगर के दोनों दरोगाओं को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है। इज्जतनगर थाने से उनकी रवानगी भी लाइन मे करवा दी गई है। आपको बता दें कि 23 मई को रेलवे कॉलोनी के रहने वाले देवेंद्र कुमार की गाय चोरी हो गई थी। उन्हें पता लगा कि तस्करों ने उनके गाय काट दी है। इसके बाद वह कॉलोनी के पीछे बने खंडहर मे पहुंचे। वहां कई गाय के अवशेष पड़े थे। मामले की सूचना मिलने पर भाजपा नेता वहां पहुंचे। उन्होंने काफी हंगामा किया। पुलिस पर गाय चोरी का मुकदमा ना लिखने और तस्करों से मिली भगत के आरोप लगाये। इसके बाद इज्जतनगर थाने में पांच से छह गाय काटने के आरोप मे अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इससे नाराज भाजपा नेताओं ने 26 मई को आईजी रेंज रमित शर्मा से शिकायत की थी। जिस पर आईजी ने इज्जतनगर थाने के दरोगा जितेंद्र सिंह और चौकी इंचार्ज अभिषेक शर्मा को लाइन हाजिर करने और पूरे मामले की विधिवत जांच कराने के आदेश एसएसपी को दिए थे। आईजी के निर्देशों के क्रम में एसएसपी रोहित सिंह ने रविवार को दोनों को लाइन हाजिर कर दिया। उन्हें थाने से पुलिस लाइन मे आमद करवा दी गई है।।
बरेली से कपिल यादव
