बिजनौर/ शेरकोट – शेरकोट नगर में संचालित साईं इण्डेन गैस एजेंसी पर जो कि होम डिलीवरी के नाम पर 20 से 50 रुपये तक की अवैध वसूली की जा रही है जिस पर न कोई अधिकारी न कोई जन प्रतिनिधि ध्यान दे रहा है जिस कारण इस एजेंसी को लाखों रुपए महीना अतिरिक्त कमाई हो रही है यहाँ तक कि होम डीलीवरी मेन पूरे मानक भी अपने साथ नही रखते जैसे कि माप तोल कांटा और शेरकोट नगर के अधिकांश होटलो पर भी घरेलू सिलेंडरों का ही खुले आम इस्तेमाल होता है क्यो कि शेरकोट के होटल मालिक कहते है कि शेरकोट गैस एजेंसी मालिक अधिकारियों को महीना देते है इसी लिए हमारे शेरकोट में खुले आम घरेलू सिलेंडरों का इस्तेमाल बेधडक किया जाता है और शेरकोट में काफी मात्रा में बतिशो की फैक्ट्रीयो में भी घरेलू सिलेंडरों का इस्तेमाल किया जाता है क्योकि इन सभी को होम डिलवरी मेन सिलेंडर ब्लैक करते है जबकि लोगो की जेब धड़ल्ले से कट रही है जिस कारण लोगो मे भारी रोष पनप रहा है। जिसके बारे में
हकीमान कनेक्शन धारक इरफान, नदीम, नाजमा, फिरदोस कोटरा से रज़िया शाहिद,कदीर, नबील फतेह नगर नगर निवासी मुमताज जहां,नाज़िम अली,गंगाराम सिंह, खुराड़ा निवासी रियासत अल्वी नईम अंसारी जुल्फिकार साकिर फहीम काज़िसराय निवासी अफ़ज़ाल शहनाज़ कौसर तराई निवासी फरहान यामीन मोनू आदि सहित नगर से सेकड़ो गेस कनेक्शन धारी लोगो ने बताया कि जो मूल्य कम्पनी से कटे वाउचर पर होता है उससे अतिरिक्त डिलीवरी मेन 20 से 50 रुपये तक अतिरिक्त शुल्क वसूल कर रहे हैं साथ ही विरोध करने पर धमकी भी देते है।
यहां आपको बता दें कि जो डिलिवरी मेन सिलेंडर घर घर पहुंचाते हैं उनको कम्पनी से बाकायदा सेलरी मिलती है उसके उपरान्त भी हर सिलेंडर पर ये वसूली की जाती है जो महीने में लाखों में बैठती होगी पर यहां एक सवाल ये बनता है कि इतनी बड़ी रकम वसूलने के बाद इस बड़ी रकम को अकेले डिलीवरी मैन अकेले तो हज़म नही करते होंगे लाज़मी है कि पूरी रकम का सभी कर्मचारी आपस मे बंदरबाट करते होंगे,बरहाल इस वसूली से गुस्साए लोगों का गुस्सा फूटने के बाद हालात क्या होंगे ये भविष्य के गर्भ में है
रिपोर्ट शेरकोट अमित कुमार रवि