बरेली। जनपद के थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के रजऊ परसपुर स्थित महालक्ष्मी गैस एजेंसी मे सोमवार दोपहर करीब एक बजे सिलिंडरों से भरे ट्रक मे आग लग गई। ट्रक मे लदे सिलिंडर फटने से लगातार कई धमाके हुए। जिससे पूरा इलाका दहल गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के साथ पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया, मुश्किल से आग बुझ सकी लेकिन तब तक सारे सिलिंडर फट गए। गनीमत रही कि कोई हताहात नही हुआ है। घटना इतनी विकराल थी कि धमाकों के साथ फटे सिलिंडरों के टुकड़े 500 मीटर तक जाकर खेतों मे गिरे। जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। ट्रक के परखच्चे उड़ गए। पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह ट्रक एलपीजी के 360 सिलेंडर लेकर महालक्ष्मी गैस एजेंसी पर आया। सोमवार होने की वजह से गोदाम पर लेबर नही थी। इसलिए गाड़ी खड़ी थी। दोपहर करीब साढ़े बारह बजे अचानक से शार्ट सर्किट ट्रक मे आग लग गई। जिसकी वजह से धमाके शुरू हो गए। चंद सेकंड मे सभी सिलिंडर फटकार दूर जा गिरे। गोदाम का कार्यालय पूरा ध्वस्त हो गया। आसपास के खेत भी जल गए। ग्रामीणों ने मोबाइल से घटना के वीडियो बना लिए। गोदाम में सिलिंडर लेकर आए ट्रक के परखच्चे उड़ गए। जिस गैस एजेंसी गोदाम में आग लगी है। वह सोमवार को बंद रहती है। गोदाम पर चौकीदार और ट्रक चालक ही थे। दोनों ने भागकर अपनी जान बचाई। वही गोदाम आबादी से काफी दूर बना है। जिससे जनहानि होने से बच गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आस पास के गांव को खाली कराया। आग लगते ही गोदाम के चौकीदार और उसकी पत्नी बमुश्किल जान बचाकर भागे। खेतों में खड़ी फसल राख हो गई। गनीमत रही कि कोई जनहानि नही हुई। एजेंसी मालिक मनोज मिश्रा ने आग लगने के बाद एजेंसी पर मौजूद अग्निशमन यंत्रों व रेत आदि का इस्तेमाल किया लेकिन आग नही बुझी तो पुलिस व फायर ब्रिगेड को फोन किया। आग की वजह से गैस एजेंसी के कार्यालय मे रखे कंप्यूटर, कैमरे व दस्तावेज जल गए। गनीमत रही कि आग गोदाम के अंदर तक नही पहुंची जहां दूसरे सिलिंडर रखे थे।।
बरेली से कपिल यादव