बरेली। जिला के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के एक गांव मे शनिवार की तड़के गेहूं के खेत में युवक का शव पड़ा मिला। लोगों ने युवक का शव देखकर गांव के प्रधान और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आपको बता दें कि थाना भोजीपुरा क्षेत्र के गांव मे शनिवार की सुबह करीब दस बजे एक युवक का शव गेहूं के खेत में पड़ा मिला। गांव के ग्राम प्रधान को जानकारी होने पर उन्होंने तत्काल स्थानीय पुलिस व युवक की शिनाख्त कर उसके परिजनों को सूचित किया। मौके पर पहुंची भोजीपुरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं युवक के परिजनों ने घटनास्थल पर मिले साक्ष्य व युवक के जले हुए हाथ-पैरों को देखते हुए हत्या की आशंका जताई है।।
बरेली से कपिल यादव