गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि 2040 में भारत दुनिया का सुपर इकनॉमी पावर बन जायेगा

*देश का आर्थिक तंत्र मजबूत होगा तो हर क्षेत्र में सुधार होगा-राजनाथ सिंह
*सम्पूर्ण सफलता के लिये आवश्यक सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम को बढ़ावा देना होगा-सुरेश खन्ना नगर विकास मंत्री
वाराणसी-भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहॉ कि 2040 में भारत दुनिया का सुपर इकनॉमी पावर बन जायेगा। भारत 4.5 साल में विश्व के 10 प्रमुख आर्थिक देशों में 9वें से 6वें पर आ गया हैं। आगामी एक साल में फ्रांस को धकेल कर 5वें स्थान पर आ जायेगा। दुनिया में कारोबारी सुविधा देने में भारत 142 से 77वें स्थान पर पहुंच गया है। देश का आर्थिक तंत्र मजबूत होगा तो हर क्षेत्र में सुधार होगा। उन्होने विशेष रूप से जोर देते हुए कहॉ कि पहली बार किसी देश के प्रधानमंत्री से सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम के लिये चिन्ता की है और इस सेक्टर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगे बढ़ाने में लगे हैं। देश की जीडीपी में सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम का योगदान 30 प्रतिशत है। सभी को रोजगार देने के लिए सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम के लिए ऋण का इंतजाम किया गया है। बैंक से कोई खाली न जाएं इसका ध्यान रखा जा रहा है। आज का दिन देश की अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण है।
भारत के गृह मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को बड़ालालपुर स्थित व्यापार सुविधा केन्द्र और शिल्प संग्रहालय सभागार में वित्तीय सेवाएं विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम सहयोग एवं सम्पर्क कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उद्यमियों को सम्बोधित कर रहे थे। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत ही नही दुनिया के अर्थशास्त्री भी अब स्वीकार करने लगे है कि भारत की अर्थव्यवस्था बहुत तेजी से और सर्वाधिक गति से बढ़ रहा है। भारत की अर्थव्यवस्था वर्तमान में 2.5 ट्रिलियन डॉलर से अधिक है तथा आगामी 8 से 10 वर्षों में पॉच ट्रिलियन डालर हो जायेगा। इतना ही नही 10 से 15 वर्षों में भारत टॉप थ्री देश में होगा। 2040 आते-आते भारत विश्व की सुपर इकॉनमी पावर बन जायेगा। उन्होने कहॉ कि देश में एक करोड़ से अधिक सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम की संख्या है। बेरोजगारी से लड़ना है, तो सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम को बढ़ावा देना होगा। क्योंकि रोजगार सृजन में इस सेक्टर की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होने बनारस के बनारसी साड़ी उद्योग की चर्चा करते हुए कहॉ कि दक्षिण भारत में भी बनारसी साड़ी की खूब चर्चा रहती है। सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमियों को उनकी आवश्यकतानुसार सहज व सरल तरीके से कम से कम समय में बैको से ऋण उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था सरकार द्वारा किया गया है तथा ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित कराया गया है कि उद्यमियों को आवश्यकता पड़ने पर बैको से उन्हे किसी भी दशा में खाली हाथ लौटना न पड़े। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहॉ कि बैको से ऋण लेने में राजनीतिक पैरवी की व्यवस्था को नरेन्द्र मोदी सरकार ने समाप्त कर दिया हैं। पिछली सरकारो में यह व्यवस्था रही। जिसके कारण ही मेहुल चोकसी जैसे लोग पैदा होते रहे। उन्होने कहॉ कि भारत अर्थव्यवस्था के साथ ही खेल के क्षेत्र में भी सुपर र्स्पोटिग पावर बन गया है। बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिये कार्यो में पारदर्शिता आवश्यक है। डिजिटलाईजेशन की चर्चा करता हुए उन्होने कहॉ कि जब इसे लागू किया गया, तो लोग सवाल उठाते रहे। लेकिन आज डिजिटलाईजेशन अभियान सफल हुआ है। लोग अपने मोबाइल के माध्यम से पेमेन्ट करते है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मौके पर मौजूद लोगो से सवाल करते हुए पूछा कि क्या भारत बदल रहा है। लोगो ने एक सूर में कहॉ हॉ बदल रहा है…। उन्होने कहॉ कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 4.5 वर्षो में चमत्कार कर दिया है और आज भारत को देखने का विश्व का नजरियां बदल चुका है। उन्होने कहॉ कि उद्यमी एवं जनता के परेशानी को दूर करने के लिये यदि आवश्यकता पड़ी तो जीएसटी में और भी संशोधन किया जायेगा।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं वाराणसी जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने उपस्थित लोगो से कहॉ कि यह सौभाग्य है कि जिसे आपने सांसद बनाया, उसे देशवासियों ने प्रधानमंत्री बनाया। उन्होने कहॉ कि सम्पूर्ण सफलता के लिये आवश्यक सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम को बढ़ावा देना होगा। जीएसटी कम करने का फैसला सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम को राहत पहॅूचायेगा। उन्होने बताया कि 600 करोड़ का सिल्क सामग्री वाराणसी से दूसरे देशों में आयात किया जाता है।
इस दौरान नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम सहयोग एवं सम्पर्क कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन को भी लोगो ने सूना। इससे पूर्व दीप प्रज्जवलित कर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम सहयोग एवं सम्पर्क कार्यक्रम का विधिवत् उद्घाटन किया।
इस अवसर पर विधायक रवीन्द्र जायसवाल, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक सुरेन्द्र नारायण सिह, एमएलसी अशोक धवन, एमएलसी डा0चेतनारायन सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष ई0अपराजिता सोनकर, जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *