शेरकोट/ बिजनौर- शेरकोट थाना क्षेत्र के ग्राम स्थित भट्टे पर पल रहे दो बकरों व एक बकरी पर रात्रि में गुलदार ने हमला कर अपना निवाला बनाया। ग्राम मिर्जापुर मार्ग स्थित नईम ब्रिकस वर्क्स (रफीक )के भट्टे के निकट पशुशाला लगभग रात्रि 10:00 बजे के बाद में गुलदार ने 8 व 9 फिट लगभग उंची बाउंड्री पार करके उस पशुशाला में पहुंच गया और दो बकरों को एक बकरी को अपना शिकार बनाते हुए तीनों को पशुशाला से काफी दूर ले जाकर खाया। घटना का उस समय पता चला जब भट्टा स्वामी व लेवर के लोगो ने पशुशाला में जाकर देखा तो 2 बकरे और एक बकरी गायब थे तीनों को तलाश की तो देखा कि तीनों पशु काफी दूर खेत में किसी जंगली जानवर के खाए हुए जैसे शव पडे थे भट्टा स्वामी ने आसपास के लोगों को यह जानकारी दी तो देखा गया कि वहां गुलदार के पदचिन्ह वह गुलदार ने ही बकरी व बकरा को खाया है। भट्टा स्वामी ने बताया कि उनके भट्टे के पास तीन गुलदार काफी दिनों से घूमते देखे जा रहे हैं। कभी-कभी तो वह गुलदार उनके भट्टे पर काम कर रही लेवल पर भी हमला बोलने का प्रयास कर चुके हैं। साथ ही यह भी बताया कि कुछ सप्ताह पूर्व ग्राम हदकपुर निवासी मोहम्मद जाकिर शेरकोट रात्रि में बाइक द्वारा अपने घर वापस लौट रहा था कि पीछे से उस पर गुलदार ने हमला करने का प्रयास किया बाइक सवार ने अपनी बाईक तेज कर ली और गुलदार काफी समय तक बाइक के पीछे भागता रहा आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
रिपोर्ट शेरकोट अमित कुमार रवि