पौड़ी गढ़वाल – पौड़ी जनपद विकासखण्ड रिखणीखाल के ग्राम वलशा में गुलदार के डर से पेड़ पर चढ़ी महिला को करंट लग गया।जिससे पेड़ पर चढ़ी महिला घायल हो गयी। थाना रिखणीखाल की पुलिस ने रेस्क्यू कर महिला की जान बचाई।
जानकारी के अनुसार महिला का नाम लक्ष्मी देवी पत्नी लक्ष्मण सिंह निवासी वलशा मल्ला रिखणीखाल पौड़ी गढ़वाल है।जो कि गुलदार के डर से पेड़ पर चढ़ गयी थी इस दौरान महिला को करंट लग गया जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गयी।इस दौरान रिखणीखाल पुलिस ने रेस्क्यू कर महिला की जान बचाई ।रेस्क्यू करने बाली टीम में थाना रिखणीखाल के थानाध्यक्ष प्रमोद शाह ,का0 रघुबीर, का0ललित,म,का0डोली चालक मुकेश सिंह शामिल थे। बता दें कि आजकल काफी दिनों से रिखणीखाल वीरोखल आदि जगहों पर गुलदार का आतंक छाया हुआ है।
– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट