गुर्जर युवा संगठन ने गुर्जर प्रतिभाओं को किया सम्मानित

बरेली। शहर के सुभाषनगर स्थित गुर्जर छात्रावास मे गुर्जर युवा संगठन ने गुर्जर समाज की विशिष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महेंद्र सिंह गुर्जर तथा संचालन जगपाल सिंह भाटी ने किया। कार्यक्रम मे सामाजिक, राजनैतिक, मेडिकल, इंजीनियरिंग, वैज्ञानिक और सिविल सेवा आदि मे विशिष्ट योगदान देने वाले प्रतिभाशाली युवाओं को सम्मानित किया गया। गुर्जर युवा संगठन के मंडल अध्यक्ष ओमवीर सिंह गुर्जर ने कहा कि समाज के ऐसे युवा जो अपने क्षेत्रों मे विशेष कार्य कर रहे है। वह न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे समाज को गौरवान्वित करते है। ऐसे युवा सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है। स्वामी सत्यदेव ने कहा कि जो भी युवा सम्मानित किए जा रहे है वो अपने सम्मान से अहंकार न महसूस करें तथा जहां भी रहें। वहां रहकर समाज को भी हमेशा समर्पित रहे। कार्यक्रम मे नंदलाल, उदयवीर सिंह सांगा, सुभाषचंद्र गुर्जर, डॉ रवि नागर, अगरवीर गुर्जर, अवनीश कुमार एडवोकेट, डॉ निर्भय सिंह गुर्जर,  नरेन्द्र प्रताप सिंह, धारा सिंह एडवोकेट, राधे गुर्जर, नीरज सांगा, भूपेंद्र सिंह, संदीप गुर्जर, अजीत सिंह, आवेश पाल सिंह, भूप सिंह गुर्जर, सतीश चंद्र, संजीव एडवोकेट, महिपाल सिंह, आयुषी गुर्जर, शिवांगी गुर्जर, तमन्ना गुर्जर, मोहित गुर्जर, रामजीत गुर्जर आदि उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *