बरेली। भाजपा महानगर की ओर से गुरु पूर्णिमा पर नौ मंडलों में गुरुजनों और संतों को सम्मानित किया गया। वही गुरु पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने रामगंगा में स्नान किया। शिष्यों ने गुरुओं से आशीर्वाद लिया। त्रिवटीनाथ मंदिर के पंडित रवींद्र ने बताया कि आषाढ़ पर गंगा स्नान का विशेष महत्व है। इसे गुरु पूर्णिमा के रूप में भी मनाया जाता है। लोग गुरुओं का आशीर्वाद लेते है। बांके बिहारी मंदिर मे आयोजित कार्यक्रम में गुरुजनों का सम्मान हुआ। सांसद छत्रपाल गंगवार ने कहा कि हम सभी को गुरुजनों और संतों का सम्मान करना चाहिए। मेयर डॉ. उमेश गौतम ने कहा कि गुरुजनों और संतों का सम्मान हमारे जीवन में अलग महत्व रखता है। अनिल कुमार एडवोकेट ने कहा कि गुरुजनों और संतों का जीवन में सर्वोपरि स्थान है, इसलिए आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। वही पवन विहार स्थित शिव मंदिर पर शिक्षकों व शिव मंदिर के महंतों को सम्मानित किया गया। पौधरोपण भी हुआ, जिसमें मेयर शामिल हुए। कार्यक्रम का नेतृत्व मंडल अध्यक्ष जयदीप चौधरी वाल्मीकि ने किया। शिक्षिका करिश्मा चौहान, प्रो. सुमित श्रीवास्तव, महंत प्रकाश चंद, बुद्धसेन पाठक, शिक्षक अरविंद कुमार को सम्मानित किया गया। एससी-एसटी आयोग के सदस्य उमेश कठेरिया, गुलशन आनंद, डॉ. विनोद पागरानी, प्रभु दयाल लोधी, डॉ. तृप्ति गुप्ता, प्रत्तेश पांडे, विष्णु शर्मा, रेखा श्रीवास्तव, बंटी ठाकुर, विष्णु अग्रवाल, योगेंद्र शर्मा, प्रवेश वर्मा, अजय चौहान, राम मूर्ति मौर्य, जयदीप चौधरी, शिखा मल्होत्रा, नरेश शर्मा राजेश पटेल, चंद्रपाल राठौर आदि उपस्थित रहे। मानव सेवा क्लब की ओर से गुरुवार को सुशीला गिरीश बालिका इंटर कालेज में आठ शिक्षकों को शिक्षा में उल्लेखनीय योगदान के लिए गुरु एनएल शर्मा शिक्षा सम्मान से सम्मानित किया गया। शिक्षकों को प्रशस्ति-पत्र और स्मृति चिन्ह दिए गए। त्रिवटीनाथ मंदिर स्थित श्री टीबरीनाथ सांगवेद संस्कृत महाविद्यालय में भारत विकास परिषद के 63वें स्थापना दिवस और गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु वन्दन-छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें गुरुजनों और संस्थान के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। छात्रों ने अपने गुरुओं का आशीर्वाद लिया। श्री रामायण मंदिर माधोबाड़ी में गुरुपूर्णिमा महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। गोस्वामी तुलसीदास के पावन दरबार में गद्दी पर विराजमान गुरुदेव योगेश महाराज का सभी शिष्यों ने चरण वंदन कर तिलक लगाकर और आरती कर उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की। इस कार्यक्रम में बाहर से अनुयायिओं ने भी हिस्सा लिया।।
बरेली से कपिल यादव