बरेली- फतेहगंज पश्चिमी गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रबर फैक्ट्री के मैदान में विष्णु हरि महाराज घट घट वासी का सत्संग आज शुरू हो गया सत्संग में दूर दराज से और क्षेत्र से बड़ी संख्या में महिला और पुरुष से उनके आ रहे हैं सत्संग में श्रद्धालुओं को ठहराने की भी व्यवस्था की गई है अपने शिष्यों को संबोधित करते हुए विष्णु महाराज घट घट वासी ने कहा कि गुरु मार्गदर्शक होता है गुरु के बताए मार्ग पर चलना चाहिए गुरु ज्ञान देता है और गुरु की आज्ञा पालन करने वाला शिष्य मोक्ष को प्राप्त होता है उन्होंने कहा कि सद्मार्ग पर चलने वाला धर्म पर चलने वाला गुरु के बताए मार्ग पर चलने वाला कभी कुमार पर नहीं जा सकता उसकी सद्गति होना स्वाभाविक है दूर दराज से आए संबोधित करते हुए उन्होंने कहा समाज में तमाम विकृतियां हैं उस से हमें बचना चाहिए बरसात का मौसम है सभी लोग नए-नए पौधे लगाएं उनकी परवरिश करें उन्हें पुष्पित-पल्लवित करें प्रकृति उन्हें वरदान देगी ठीक इसी तरह से प्रदेश सरकार ने पॉलीथिन को प्रतिबंधित किया है इससे बड़ी संख्या में नुकसान हो रहा था पर्यावरण भी दूषित हो रहा था और साथ में हमारे गोवंशीय पशु आवारा घूमने वाली गाय पॉलिथीन खा कर बीमार हो जाए करती थी तो सभी शिष्यों से आवाहन है कि पॉलिथीन का इस्तेमाल कदापि ना करें 27 जुलाई को दोपहर में सत्संग विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट